
पांच बार विश्व वन डे जीतने वाली आस्ट्रेलिया टीम ने लंबे सूखे को खत्म करते हुए पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट की बादशाहत भी हासिल कर ली। कंगारुओं ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप का 2021 संस्करण का खिताब जीता। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किए गए टी-20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मास्टर बल्लेबाज विलियमसन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 172/4 रन बनाए थे। हालांकि विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन ये पारी भी काम नहीं आई।
न्यूजीलैंड ने टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया, जो कि टी-20 विश्व कप का आज तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के नाबाद 77 रन की बदौलत 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान विलियमसन ने अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि हम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेले, लेकिन आज का दिन हमारा नहीं था। यह शर्म की बात है कि हम फाइनल मैच हार गए।