खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

भारतीय क्रिकेट की क्षितिज पर नये ‘सूर्य’ का उदय

Listen to this article
स्पोर्ट्स डेस्क, 18 जुलाई। जिम्बाब्वे को उसी के घर में हराने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका दौरा है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि वनडे की कप्तानी रोहित के हाथों में ही रहेगी, वहीं शुभमन गिल को दोनों सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को बड़ा तोहफा मिला है. उन्हें दोनों वनडे और टी20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है. यानी पंड्या का उपकप्तानी से भी पत्ता साफ हो गया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है. रियान पराग को भी दोनों सीरीज में मौका दिया गया है.
नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा
बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा. पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उन्हें हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है. गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है.
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को उसके घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले महीने यानी जून में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
दौरे का आगाज 27 जुलाई को होगा
भारतीय टीम इस दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी. भारत और श्रीलंका के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.
इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2 अगस्त को होगा. इस सीरीज के सभी वनडे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे. 50-50 ओवरों के यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे. https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल, 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल, 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल,  2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो, 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो, 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button