क्राइमदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

NEET में चौंकाने वाले नंबर, राजकोट के एक सेंटर में 70फीसदी छात्र पास, सीकर में 8 छात्रों के 700+ नंबर

Listen to this article

नई दिल्ली, 20 जुलाई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के सिटी और सेंटर वाइज NEET UG 2024 रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. राजकोट सेंटर पर 12 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं और सीकर सेंटर से 8 छात्रों के नंबर 700 से अधिक हैं.

परीक्षा देने वाले सभी NEET छात्रों के लिए NTA द्वारा जारी डेटा एनालिसिस से चौंकाने वाले नंबर सामने आए हैं. गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर.के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है. यह आंकड़ा तकरीबन 85% है.

राजकोट के एक ही सेंटर से 70% छात्र क्वालिफाई, ये संयोग है या कुछ गड़बड़
राजकोट के इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 115 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 259 छात्ोरं के 600 से अधिक नंबर और 403 छात्रों के 550 से अधिक नंबर हैं. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1968 उम्मीदवारों ने नीट की परीक्षा दी थी. राजकोट एग्जाम सेंटर नंबर 22701 का डेटा

सीकर में 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर
इसी तरह के आंकड़े राजस्थान के सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर नंबर-392349 पर भी देखने को मिले. इस एग्जाम सेंटर पर कुल 1001 उम्मीदवारों ने 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा दी थी. यहां 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं, 69 छात्रों के 650 से अधिक नंबर, 155 छात्रों के 600 से अधिक नंबर और 241 छात्रों के 500 से अधिक नंबर आए हैं.

सीकर में विद्या भारती पब्लिक स्कूल एग्जाम सेंटर का डेटा
दरअसल, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में 4 घंटे चली सुनवाई के बाद भी बेंच किसी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंची थी. पेपर लीक, सीबीआई रिपोर्ट, आईआईटी रिपोर्ट, परीक्षा में गड़बड़ी की टाइम लाइन, कितने सॉल्वर्स पकड़े गए आदि मुद्दों पर बहस हुई. इसके बावजूद नीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इसका फैसला नहीं हो सका. आखिरी में CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने एनटीए को सभी नीट परीक्षार्थियों के मार्क्स सिटी और सेंटर वाइज ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था. एनटीए डेटा अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक समय दिया गया था.

एनटीए ने कोर्ट के निर्देशानुसार, छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर डेटा अपलोड कर दिया है. इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ पर क्लिक करना होगा. नीट विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को होनी है.

छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताई
NEET UG परीक्षा पर उठे विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के NTA को दिए आदेश पर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चिट्ठी लिखी है. छात्रों ने गुहार लगाई है कि शहर और परीक्षा केंद्र के मुताबिक रोल नंबर के साथ रिजल्ट अपलोड किया जाए. उससे भी पहचान गोपनीय रखने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इससे डेटा एनालिसिस करने में भी आसानी होगी. विदुषी शर्मा ने चिट्ठी में लिखा है कि जिस तरह से रिजल्ट बताया गया है, उससे कोई मतलब नहीं निकल रहा है. बल्कि भ्रम की स्थिति बढ़ गई है, क्योंकि रोल नम्बर की जगह डमी यानी छद्म नंबर हैं. NTA ने रोल नंबर की जगह सीरियल नंबर लिखे हैं, जबकि परीक्षा सेंटर वाइज ये एकरूपता में नहीं हैं https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button