UKPCS प्री परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी…24 से 30 जुलाई के बीच दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
देहरादून, 24 जुलाई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKPCS ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अभ्यर्थी चारों सीरीज की आंसर की देखकर अपने जवाब का मिलान कर सकते हैं और आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
प्रश्नपत्रों के चारों सेट की आंसर की वेबसाइट पर अपलोड
आयोग ने 14 जुलाई को पीसीएस प्री परीक्षा कराई थी, जिसमें प्रदेशभर से करीब 46 प्रतिशत अभ्यर्थी दोनों पालियों में शामिल हुए थे। आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, प्रश्न पत्रों के चारों सेट ए, बी, सी व डी की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बताया, 24 से 30 जुलाई के बीच इस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क देय होगा। कहा, आपत्ति दर्ज कराने से पहले नियम भी पढ़ लें।
सहायक भंडारी भर्ती की उत्तर कुंजी जारी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अंतर्गत सहायक भंडारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह परीक्षा 21 जुलाई को कराई गई थी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति 27 जुलाई तक केवल ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं, जिसका लिंक खोल दिया गया है।