उत्तराखंडयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा
बादशाहीथौल में छात्रों ने रिजल्ट जारी न होने पर फूंका गढ़वाल विवि के कुलपति का पुतला
नई टिहरी, 29 जुलाई। एचनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रों ने परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर गहरा आक्रोश जताते हुए विवि कुलपति और प्रशासन का पुतला जलाया। परिणाम घोषित न होने पर छात्रों को अन्य कक्षाओं, प्रतिष्ठानों में दाखिला लेने में दिक्कत आ रही हैं। उन्होंने जल्द समस्या हल करने की मांग करते हुए ज्ञापन भी भेजा है।
विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर सोमवार को एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के मुख्य गेट पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला जलाया। कहा कि विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर में प्रवेश प्राप्त करने संबंधी आवश्यक मानकों को पूरा करने के लिए परीक्षा परिणाम को घोषित किया जाना जरूरी है। लेकिन, अभी तक नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने की तिथि तक भी परिणाम न घोषित होने से प्रवेश प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब हो रहा है।
विश्वविद्यालय में री-चेक व्यवस्था न होने के कारण कई बार अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर परिणामों का परीक्षण नहीं करवाया सकता है। पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं की छात्रवृति उनके रिसर्च कार्यों को पूर्ण करने के लिए बहुत कम है। छात्रवृति 8 हजार रुपये से बढ़ाकर कम से कम 15000 की जाए। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
छात्रों ने परिसर निदेशक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर मामले में सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। व्यवस्था न सुधरने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मामले में उन्होंने परिसर निदेशक एए बौड़ाई के माध्यम से विवि कुलपति को ज्ञापन भी भेजा। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ सचिव सचिन सजवाण, दीपक गुनसोला, अमन सजवाण, कृष्णा नेगी, अमन सुयाल, अखिल राणा, मोहित तिवारी, सूजल रौथाण, आलोक सजवाण, पूर्व छात्रसंघ सचिव लोकेश तोपवाल शामिल थे। https://sarthakpahal.com/