देहरादून, टिहरी, नैनीताल जिलों में भारी बारिश को लेकर रेल अलर्ट, स्कूल बंद
देहरादून/हल्द्वानी, 30 जुलाई। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई यानी बुधवार को कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए नैनीताल और देहरादून जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं। हिदायत देते हुए कहा, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें। इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे।
देहरादून में भी बंद रहेंगे स्कूल
बुधवार को देहरादून में भी स्कूल बंद रहेंगे. कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा. भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नगर मजिस्ट्रेट ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश देहरादून डीएम सोनिका सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है.
नैनीताल में स्कूल रहेंगे बंद
उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत 31 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान)और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. हालांकि, स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शैक्षणिक और मिनिस्ट्रियल समेत अन्य कार्मिकों को निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों या कार्यालयों में उपस्थित रहने को कहा गया है. ऐसे में स्कूल में शिक्षक तो आएंगे, लेकिन छात्रों की छुट्टी रहेगी. https://sarthakpahal.com/
वहीं, डीएम के आदेशों का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इतना ही नहीं डीएम वंदना सिंह ने आपदा कंट्रोल विभाग के साथ सभी मशीनरी को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि ज्यादा बारिश होने पर अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. इसके अलावा पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें. इसके अलावा बरसाती नाले, गदेरों और नदियों से दूरी बनाए रखने को कहा है. ताकि, कोई अप्रिय घटना न घटे.