उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिवीडियो

पूजा पाल का सनसनीखेज खुलासा, बोलीं अतीक से मिला था उमेश, करा लो नार्को टेस्ट

Listen to this article

प्रयागराज। उमेश पाल की हत्या के बाद राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा पाल ने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि उमेश पाल नहीं रहे इसलिए उनका नार्को टेस्ट नहीं हो सकता, लेकिन मेरा नार्को टेस्ट करवा लिया जाए। उनकी मां का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए तो पता चल जाएगा कि कौन अतीक अहमद से मिला था और कौन नहीं?

अतीक का असली हमदर्द कौन?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद राजू पाल की विधायक पत्नी पूजा पाल ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं। उन्होंने अपने और उमेश के रिश्तों में आई खटास के साथ ही उमेश और अतीक के गुर्गों से नजदीकी से जुड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि उमेश पाल नहीं रहे इसलिए उनका नार्को टेस्ट नहीं हो सकता, लेकिन मेरा नार्को टेस्ट करवा लिया जाए। उमेश की मां को पल-पल की जानकारी थी। उनका नार्को टेस्ट करवा लिया जाए तो पता चल जाएगा कि कौन अतीक अहमद से मिला था, कौन अतीक अहमद का हमदर्द था और कौन नहीं।

किसी दिन मेरी भी हो सकती है हत्या?
मुझे भी डर है इसलिए मैं सुरक्षा की मांग करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जा रही हूं। मैं मांग करती हूं कि जिस तरह से अतीक अहमद से मैं लड़ी हूं, अब मुझे भी सुरक्षा की जरूरत है। अगर मेरी हत्या होती है तो राजू पाल मर्डर केस का मुकदमा बंद हो जाएगा। https://sarthakpahal.com/

उमेश पाल ने अतीक के पक्ष में गवाही दी
पूजा पाल ने कहा, मैं घर में बोलूं या कहीं और, मैं सही बात बोलती हूं। इसलिए लोग मुझसे नाराज रहते हैं। रिश्ता ईमानदारी से निभाएंगे तो रिश्ता चलेगा। 6 महीने तक मैं उमेश पाल से बोलती रही, लेकिन उन्होंने अतीक अहमद के पक्ष में गवाही दे दी। इससे हमारे रिश्ते में खटास आ गई। 2005 से लेकर 2016 तक उमेश पाल से मेरी बातचीत नहीं हुई। पूरा इलाका इस बात का गवाह है।

शूटर कम्मू को उमेश पाल के ऑफिस में बैठे देखा
जब मैं 2017 में एक रात लखनऊ अपनी फॉर्च्यूनर कार से आ रही थी, तभी देखा कि उमेश के घर के आगे एक सफेद फॉर्च्यूनर खड़ी थी। मैंने वहीं गाड़ी खड़ी की और एक गनर को लेकर उमेश पाल के घर गई। वहां अतीक के शूटर कम्मू जाबिर को उमेश पाल के ऑफिस में बैठे देखा। इसके बाद मैं चिल्लाई और मैंने कहा कि दुश्मन को अपने घर की चौहद्दी नहीं दिखानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button