उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

मांं ने 11 माह के बच्चे को जहर देकर खुद भी गटका, बच्चे की मौत, मां अस्पताल में

Listen to this article
अल्मोड़ा  मौलेखाल, 27 अगस्त। तहसील के देघाट तल्ला खल्डुआ गांव में एक महिला ने अपने 11 माह के बच्चे को जहर देने के साथ ही खुद भी गटक लिया। इससे बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर है।
पुलिस के अनुसार महेंद्र की पत्नी दिव्या अपने 11 माह के बच्चे को लेकर देघाट बाजार गई थी। कुछ देर बाद वह देघाट के गंगा नगर में अचेतावस्था में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने 112 पर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाॅ. सिद्धार्थ गर्ग और उनकी पूरी टीम उन्हें बचाने के प्रयास में जुट गई लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
पुलिस और चिकित्सकों के अनुसार महिला ने अपनी मर्जी से जहर खाने और बच्चे को भी जहर देने की बात कही है। तहसीलदार स्याल्दे दीवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष दिनेशनाथ महंत ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक कलह का लग रहा है लेकिन अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button