उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

छोटे भाई मनीष की जान बचाने डंडा लेकर गुलदार से भिड़ा 12 साल का देव

Listen to this article

रामनगर, 6 सितम्बर। शहर से सटे चोरपानी में देर शाम गुलदार ने अपने घर के बाहर बगीचे में बल्ब जलाने निकले आठ साल के बच्चे मनीष पर हमला बोल दिया। बच्चे की चिल्लाहट सुनकर उसका 12 साल का बड़ा भाई गुलदार से जा भिड़ा। उसने डंडा मारकर गुलदार को मौके से भगा दिया। घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

घटनाक्रम के अनुसार, चोरपानी गांव की सती कालाेनी में स्थित आम, लीची के बगीचों की देखभाल के लिए बागवानों के कुछ परिवार रहते हैं। इनमें प्रदीप सैनी भी अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहता है। शाम को अंधेरा होने पर प्रदीप का आठ वर्षीय बेटा घर के बाहर का बल्ब जलाने पहुंचा। बल्ब जलते ही मनीष की नजर गुलदार पर पड़ी, जो घर के बाहर उनके कुत्ते को मारकर खा रहा था। अचानक रोशनी देखकर गुलदार ने मनीष पर हमला कर दिया। हिम्मत दिखाते मनीष ने गर्दन पर हाथ रखकर खुद को गुलदार से बचाते हुये शोर मचाना शुरू कर दिया। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

तभी जैसे ही गुलदार मनीष को पकड़कर अंदर झाड़ियों में ले जाने लगा वो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसका शोर सुनकर उसका बड़ा भाई देव (12 वर्ष) घर से बाहर आया। अपने भाई को गुलदार के जबड़े में फंसा देख उसने डंडे से गुलदार प हमला करते शोर मचाना शुरू कर दिया। हमले से घबराकर गुलदार उसको घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button