GRD इंस्टीट्यूट देहरादून में अभाविप उत्तराखंड प्रदेश की महाविद्यालय अध्यक्ष-मंत्री कार्यशाला संपन्न
देहरादून, 10 सितम्बर। “प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद, नेपाल” के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री नारायण प्रसाद ढकाल ने बताया कि कार्यशाला में केंद्रीय प्रवास के निमित्त श्री नारायण ढकाल (राष्ट्रीय संगठन सचिव प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल) ने भारत और नेपाल के मध्य सांस्कृतिक संबंध की चर्चा की और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं के मध्य कार्य की सराहना की तथा प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के कार्य के संदर्भमें बताया।
प्रांत अध्यक्ष डा ममता सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास विकास पर बोलते हुए परिषद के धारा 370, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भ्रष्टाचार और सेवा कार्यो को बताया। श्री नारायण जी ने सांगठनिक विषय पर सामूहिक चर्चा की। परिसर कार्य पर डाॅ डी के शाही ने विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन कार्य विस्तार के लिए दिशा निर्देश दिए।
समारोप सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वैचारिक पक्ष पर बोलते हुए कहा कि परिषद का कार्यकर्ता जिस शैक्षणिक संस्थान में होगा वहां भारत मां की जय होगी लेकिन परिषद को विविध क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियो को विविध आयाम गतिविधि के कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए। प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामांकत श्रीवास्तव, विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार, विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट, महानगर मंत्री यशवंत ज़िला संयोजक अर्जुन नेगी महानगर संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, चंदन नेगी, वंशिका, शिवानी आदि उपस्थित रहे।