देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षा

रिसर्च-टीचिंग क्षमता में BHU ने DU और JNU को पछाड़ा, दुनिया के टाॅप विश्वविद्यालयों में रैंकिंग

Listen to this article

वाराणसी , 15 अक्टूबर। रिसर्च क्वालिटी और टीचिंग क्षमता में BHU ने DU और JNU को भी पीछे छोड़ दिया है. टाइम हायर एजुकेशन रैंकिंग के अनुसार BHU छठवीं बार दुनिया के टॉप 600-800वें विश्वविद्यालय के ग्रुप में आ गया है, जबकि इस रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी पीछे हैं. रिसर्च क्वालिटी और टीचिंग क्षमता में बीएचयू ने दोनों विश्वविद्यालयों से बेहतर प्रदर्शन किया है. हालांकि इंडस्ट्री में 25 अंक से BHU पीछे रह गया है.

BHU 6 साल से 600-800वें रैंक के बीच में है, लेकिन इस बार JNU और DU इस ग्रुप से बाहर निकल कर 800-1000 वाली रैंक में आ गए हैं. वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी भी 600-800वें रैंक के बीच है. यह एनवायरमेंट टीचिंग और क्लीनिकल हेल्थ के मामले में BHU से भी पीछे है. BHU की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार टीचिंग रिसर्च क्वालिटी और रिसर्च एनवायरमेंट में 1.5 अंक और इंटरनेशनल आउटलुक में 1.4 अंक की बढ़ोतरी हुई है.

विषयवार रैंकिंग पर एक नजर
यदि विषयवार रैंकिंग की बात करें तो बिजनेस और इकोनॉमिक्स में 500 से 600वीं रैंक, क्लीनिकल हेल्थ में 301 से 400वीं, कंप्यूटर साइंस में 601 से 820 रैंक, लाइफ साइंस में 301 से 400 वीं रैंक, फिजिकल साइंस में 600 से 800वीं रैंक और सोशल साइंस में 600 से 800 रैंक आई है. वहीं यदि विश्वविद्यालय के तुलनात्मक अध्ययन की बात करें तो BHU ने जहां टीचिंग में 48.7 अंक तक हासिल किए हैं तो वहीं जेएनयू को टीचिंग में 42.8 अंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी को 41.2 और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को 42.4 अंक मिले हैं. वहीं यदि रिसर्च क्वालिटी की बात करें तो BHU को 65.9 अंक, जेएनयू को 47.01 अंक, दिल्ली यूनिवर्सिटी को 43.02 अंक और AMU को 65.9 अंक प्राप्त हुए हैं.

इंडस्ट्री में AMU को मिले ज्यादा अंक
वहीं यदि इंडस्ट्री इंटरनेशनल आउटलुक और रिसर्च क्वालिटी की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा अंक जेएनयू और दिल्ली यूनिवर्सिटी को मिले हैं. रिसर्च एनवायरमेंट में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 27.5 जेएनयू को 23.7, BHU को 17.9 और AMU को 15.3 मिले हैं. वहीं इंडस्ट्री में दिल्ली यूनिवर्सिटी को 53.02, जेएनयू को 38.5, AMU को 36.3 और BHU को 29.6 मिले हैं. इंटरनेशनल आउटलुक में सबसे ज्यादा अंक AMU को मिले हैं. AMU को 49.8,BHU को 26.4, दिल्ली यूनिवर्सिटी को 23.8 और जेएनयू को 23.7 अंक मिले हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button