देहरादून, 30 अक्टूबर। देहरादून से साइबर ठगी का एक मामला सामने आ रहा है। एक महिला का फोन हैक कर साइबर ठगों ने 3.31 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता द्वारा शिकायत करने पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सहस्रधारा रोड, द्रोणवाटिका निवासी नेहा बग्गा साइबर ठगी का शिकार हो गई। उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। नेहा ने बताया कि उनको बैंक से संबंधित कुछ दिन पहले कई मैसेज मिले, जिस पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। पिछले 24 अक्तूबर को अचानक उनके केनरा बैंक के खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। एक के बाद एक 6 मैसेज मिले।
चौंकाने वाली बात यह रही कि उनके बैंक खाते से कुल 3.31 लाख रुपये अवैध तरीके से कट गए। आरोप है कि किसी ने उनका फोन हैक कर यह ठगी की है। महिला की शिकायत साइबर थाने से राजपुर थाने भेजी गई। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।