श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे स्लो मोशन डांसिग के किंग राघव जुयाल
श्री केदारनाथ धाम, 2 नवंबर। केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज राघव जुयाल भी केदारनाथ पहुंचे. चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं. कल यानि 3 नवंबर को केदारनाथ के कपाट भी बंद हो जाएंगे.
फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल केदारनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये. पूजा-अर्चना के पश्चात राघव जुयाल ने बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता के विषय में विस्तार से चर्चा की.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया फिल्म अभिनेता राघव जुयाल ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये.
बता दें देहरादून निवासी राघव जुयाल मध्यमवर्गीय परिवार से है. राघवजुयाल ने डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन किया है. राघव जुयाल डीआईडी से फेमस हुये थे. उन्हें क्रॉकरोच के नाम से भी जाना जाता है. राघवजुयाल को डासिंग में स्लो मोशन डांसिग का किंग कहा जाता है. राघव इन दिनों अभिनय भी कर रहे हैं. हाल भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं. राघव बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये ।