उत्तरप्रदेशदेश-विदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

Oh My God! बच्चे के पेट में ब्लेड, कील, सेल सहित 56 धातु के टुकड़े, इलाज के दौरान बच्चे की मौत

Listen to this article

हाथरस, 2 नवम्बर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र को काफी समय से पेट दर्द और सांस लेने में दिक्कत थी. अल्ट्रासाउंड कराने पर उसके पेट में घड़ी में लगने वाले छोटे सेल, ब्लेड के टुकड़े, कील आदि 56 धातु के टुकड़े निकले. इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई.

हाथरस शहर की रत्नगर्भा कॉलोनी में रहने वाले संचेत शर्मा के बेटे को पिछले दिनों पेट में दर्द और सांस लेने में परेशानी हुई थी. परिजनों के मुताबिक, इस शिकायत पर उसे शहर के अस्पताल ले जाया गया. निजी चिकित्सालय के डॉक्टर की सलाह पर परिवार के लोग उसे जयपुर के एसडीएमएच अस्पताल ले गए, जहां कुछ दिन इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. उसे फिर सांस लेने में दिक्कत हुई तब उसे अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे घर भेज दिया गया. उसे जब फिर से समस्या हुई तो 25 अक्टूबर को नाक का सीटी स्कैन कराया तो उसमें नाक में गांठ होने पर उसका ऑपरेशन कर दिया गया. गांठ निकालने पर सांस लेने में हो रही दिक्कत दूर हो गई, लेकिन पेट की समस्या जस की तस बनी रही.

आपरेशन से सभी चीजें निकालने के बाद, बच्चे की मौत
परिजनों के मुताबिक, 26 अक्टूबर को एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आदित्य के पेट का अल्ट्रासाउंड हुआ तो उसमें 19 चीज पाई गईं. जिस पर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद बच्चे को नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में करीब 56 चीजें उसके पेट में नजर आईं, जिसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. परिजन उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल ले गए, जहां अल्ट्रासाउंड करने पर भी उसके पेट में 56 चीजें दिखाई दीं. जिसके बाद 27 अक्टूबर को उसका ऑपरेशन हुआ. सभी चीज को निकालकर उसका पेट पूरी तरह से साफ कर दिया गया. उसके बाद 28 अक्टूबर की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आदित्य के गले का भी अल्ट्रासाउंड हुआ लेकिन गले में घाव के कोई निशान नहीं मिले.

डाक्टर भी हैरान कि इतनी चीजें पेट में कैसे पहुंची
आदित्य के पिता संचेत शर्मा ने बताया कि उसके पेट से निकलने वाली चीजों से डॉक्टर भी हैरान हैं कि यह कहां से जनरेट हुए, न तो यह मुंह के रास्ते गए हैं और न ही लैट्रिन की रास्ते. उन्होंने बताया कि पेट की शिकायत पर उसका सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी सब कुछ होती रही, लेकिन कुछ नहीं निकला था. 19 अक्टूबर को अलीगढ़ में हुए अल्ट्रासाउंड में उसके पेट में 19 चीज पाई गईं थीं. उसके बाद दिल्ली के निजी अस्पताल में उसके पेट का अल्ट्रासाउंड हुआ तो 42 आइटम दिखाई पड़े और कुछ घंटे बाद जब दिल्ली के सफदरगंज में फिर अल्ट्रासाउंड हुआ तो 56 आइटम उसमें दिखाई पड़े, जिन्हें निकाल दिया गया. स्कैनिंग हुई उसके बाद फिर तीन आइटम उसके पेट में फिर दिखाई पड़े.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button