राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के वरिष्ठ कर्मचारी भगत सिंह को भावभीनी विदाई
यमकेश्वर, 14 नवम्बर। 13 नवंबर 2024 को राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में चालक पद पर कार्यरत भगत सिंह का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह मनाया गया। भगत सिंह का 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्ति कार्यकाल समाप्त हो गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के कर्मचारी भगत सिंह एवं उनकी पत्नी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने उनके साथ बिताये गये अपने अनुभव साझा किये एवं भगत सिंह के आगामी जीवन हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। भगत सिंह सितंबर 2017 से महाविद्यालय में चालक पद पर कार्यरत थे एवं महाविद्यालय के कई कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहती थी।
इस विदाई समारोह के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/