साहब के कुत्ते के लिए स्टेडियम खाली कराना पड़ा महंगा

नई दिल्ली। साहब के कुत्ते के लिए स्टेडियम खाली कराना उस समय महंगा पड़ गया, जब गृह मंत्रालय ने इसका संज्ञान लेते हुए आईएएस खिरवार का दिल्ली से लद्दाख और उनकी आईएएस पत्नी रिंकू दुग्गा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश कर दिया है। दोनों पर स्टेडियम में कुत्ता घुमाने का आरोप है।
आईएएस संजीव खिरवार और पत्नी रिंकू दुग्गा द्वारा स्टेडियम के दुरुपयोग करने के संबंध में एक समाचार के कुछ घंटों बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया। खिरवार दिल्ली में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ ही मंडलायुक्त तो थे ही, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव और वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव का दायित्व भी उनके पास था।
आईये जानते हैं क्या है पूरा मामला
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट्स और कोच बीते कुछ समय से परेशान थे, क्योंकि उन्हें आदेश दिया जाता था कि स्टेडियम खाली कर दें ताकि आईएएस के कुत्ते वहां टहल सकें। खबर प्रकाश में आई तो साहब की चारों ओर किरकिरी होने लगी। खबर देखते ही दिल्ली सरकार भी सख्त हो गयी। सरकार ने आदेश दिया कि हर स्टेडियम 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे, लेकिन गृह मंत्रालय ने और सख्ती दिखाकर दोनों का तबादला कर दिया।
मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि, यह शर्मनाक है कि खिलाड़ियों को स्टेडियम इसलिए छोड़ना पड़ रहा है क्योंकि एक आईएएस अधिकारी को कुत्ते को टहलाना है। अधिकारी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
खिरवार बोले, स्टेडियम बंद होने के बाद जाता हूं
खबर सामने आने के बाद खिरवार बोले कि मैंने किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने को कभी नहीं कहा। मैं स्टेडियम बंद होने के बाद जाता हूं। हम कुत्ते को ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।