
रुद्रप्रयाग, 8 जून। बाबा केदार के दर्शनों के लिए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी केदारनाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया.
मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित समाज ने किया स्वागत
बाबा केदार के दर्शनों के लिए इन दिनों आम के साथ खास यात्री भी पहुंच रहे हैं. भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी परिवार संग बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर में केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज, बदरी-केदार मंदिर समिति ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान थल सेना अध्यक्ष ने बाबा केदार का पूजन किया. लगभग आधा घंटे तक उन्होंने परिवार संग बाबा केदार की विशेष पूजा-अर्चना की.
बाबा केदार के धाम को दिव्य और अद्भुत बताया
काफी देर तक उन्होंने धाम की भव्यता को भी निहारा. उन्होंने कहा कि भगवान शिव का यह धाम दिव्य और अद्भुत है, यहां आकर मन को अपार शांति मिलती है. बता दें कि केदारनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं के साथ ही वीआईपी यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. बीते 6 जून को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि दो जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता केदारनाथ धाम पहुंची थी.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
ज्योतिर्मठ में पहले कम्युनिटी रेडियो स्टेशन आइबेक्स तराना, 88.4 एफएम का थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को उद्घाटन किया। उन्होंने गढ़वाल क्षेत्र की अग्रिम चौकियों का भी दौरा किया। उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए हौसलाआफजाई की और उनके समर्पण की सराहना कर सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया।