
यमकेश्वर, 21 दिसम्बर। ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं को सकारात्मक दिशा में जोड़ने के उद्देश्य से यमकेश्वर गेंद मेला समिति त्याड़ों गाड़ के तत्वावधान ग्रामीण कप त्याड़ों क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख यमकेश्वर सीता चौहान ने किया। उद्घाटन अवसर पर खेल मैदान में उत्सव जैसा माहौल रहा। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ मैदान में उतरकर खेल भावना का परिचय दिया। समिति के सदस्यों ने बताया, इस प्रकार के आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ऐसे प्रयास स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना को बढ़ाते हैं : सीता चौहान

ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने में सहायक होती हैं। कहा, खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं। कहा, ऐसे प्रयास समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।
प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों ने भी आयोजन को लेकर खुशी जताई। कहा, ग्रामीण स्तर पर ऐसे टूर्नामेंट होने से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और बड़े स्तर पर खेलने की प्रेरणा भी मिलती है। दर्शकों की मौजूदगी और तालियों की गूंज ने खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा दिया। प्रतियोगिता का समापन गेंद मेले के दिन होगा।
आयोजन समिति ने बताया, प्रतियोगिता के दौरान खेल के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा और निष्पक्ष खेल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मैचों के दौरान दर्शकों के लिए भी उचित व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे खेल का आनंद सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से ले सकें।
इस मौके पर विनोद सिंह पयाल, तरुण पयाल, ताजबर पयाल, पंकज पयाल, नीलेश पयाल, विपिन पयाल, जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि उपेंद्र पयाल, प्रधान जुलेड़ी रजनी देवी, ग्राम प्रधान धमंदा अनिल नेगी, प्रीतम पयाल, पूरन कैतुरा, रखती देवी, उमेद सिंह घयाल, हरेंद्र सिंह प्रयाल, मदन सिंह और सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।



