देहरादून, 30 दिसम्बर। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से कम्यूनिकेश स्किल अंग्रेजी विषय का पेपर पुराने पाठ्यक्रम से बनाए जाने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था। अब विवि की ओर से इस परीक्षा की नई तिथि घोषित की गई है। यह परीक्षा आगामी दो जनवरी को होगी।
सुबह 8 से 10 बजे की पाली में आयोजित होगी परीक्षा
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेएस चौहान ने बताया, बीती 28 दिसंबर को अपरिहार्य कारणों से दो से चार बजे की पाली में आयोजित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। स्थगित किया गया अंग्रेजी विषय का पेपर अब दो जनवरी को सुबह आठ से 10 बजे की पाली में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित छात्रों से निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में शामिल होने को कहा है।
दरअसल में, हेनब गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों समेत संबद्ध अन्य 52 कॉलेजों में शनिवार को आयोजित बीएससी पांचवें सेमेस्टर की अंग्रेजी कम्युनिकेशन की परीक्षा को स्थगित कर दी गयी थी। बताया जा रहा है कि बीएससी पांचवे सेमेस्टर की अंग्रेजी स्किल कम्युनिकेशन की परीक्षा में छात्रों से लिटरेचर से आधारित प्रश्न दिए गए थे। छात्रों का कहना था कि यह उनके पाठ्यक्रम में नहीं है और न ही उन्हें पढ़ाया गया है। बता दें कि इससे पूर्व भी मंगलवार को आयोजित हिंदी की परीक्षा भी गलत पेपर तैयार करने के चलते स्थगित हो गई थी। /देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/