ऋषिकेश में बीच सड़क पर राफ्टिंग के चप्पू और हेलमेट से टैक्सी चालकों की धुनाई

ऋषिकेश। ऋषिकेश में बीच सड़़क पर हरियाणा के पर्यटकों और स्थानीय टैक्सी चालकों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। सड़क पर पर्यटकों ने राफ्टिंग में प्रयोग होने वाले चप्पू और हेलमेट से ही टैक्सीचालकों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस मौजूद रही। बीते रविवार की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस का कहना है कि किसी भी पक्ष की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गयी है।
टैक्सीचालकों के साथ किसी बात को लेकर हुआ विवाद
ऋषिकेश में बीते रविवार शाम को हरियाणा से आठ पर्यटक घूमने आए थे। सभी लोग यहां से चार पहिया वाहन किराये पर लेकर नीलकंठ से वापस लौट रहे थे। लक्ष्मण झूला बाजार में इनका स्थानीय टैक्सी चालकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ पर्यटकों के साथ टैक्सी चालकों ने मारपीट कर दी थी।
हमलावरों के हाथ में डंडे भी दिखे
बाद में हरियाणा पर्यटकों के दोस्त जो आगे निकल गए थे वापस आए और उन्होंने आसपास राफ्टिंग बुकिंग के पास रखे चप्पू और हेलमेट लेकर टैक्सी चालकों को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर चार पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
किसी ने दर्ज नहीं कराई शिकायत
किसी व्यक्ति की ओर से घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत पत्र दाखिल नहीं किया गया है। शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।