दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी से, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल
नई दिल्ली, 3 जनवरी। दिल्ली के 1082 सरकारी स्कूलों में कॉमन एनुअल स्कूल एग्जामिनेशन 13 फरवरी 2025 से शुरू होंगे। क्लास 3 से लेकर क्लास 9 और क्लास 11 की परीक्षा का शेड्यूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिया है। मॉर्निंग और जनरल शिफ्ट के स्कूलों के लिए 13 फरवरी से 25 फरवरी तक एग्जाम चलेंगे। दिल्ली सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा रोजाना दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी।
दिल्ली स्कूल एनुअल एग्जाम टाइमिंग- क्लास 3 से 5 के लिए 2:30 बजे से 4:30 बजे तक, क्लास 6 से 8 के लिए 2:30 बजे से 5 बजे तक वार्षिक परीक्षा होगी, क्लास 9 और क्लास 11 के लिए एनुअल एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होंगे, वहीं, ईवनिंग शिफ्ट के लिए एग्जामिनेशन 14 फरवरी से शुरू होंगे। टाइमिंग मॉर्निंग स्कूलों की तरह ही होगी, यानी 2:30 बजे से एग्जाम शुरू होंगे। ईवनिंग शिफ्ट के स्कूलों के एग्जाम 27 फरवरी तक चलेंगे। https://sarthakpahal.com/
नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा शीट-मॉर्निंग/ जनरल शिफ्ट और ईवनिंग शिफ्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग-अलग है, मगर एग्जाम एक ही वक्त पर होंगे। जो सब्जेक्ट कॉमन डेटशीट में नहीं हैं, उनके एग्जाम स्कूल स्तर पर होंगे। क्लास 3 से 5 के हर सब्जेक्ट के कॉमन क्वेश्चन पेपर बुकलेट के फॉर्म में होंगे। बुकलेट में ही बच्चे एग्जाम देंगे। उन्हें एक्स्ट्रा शीट नहीं दी जाएगी।
शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को कहा है कि वो सीटिंग प्लान पहले ही नोटिस बोर्ड में लगा दें। एक कमरे में 24 से ज्यादा स्टूडेंट्स ना बैठाए जाएं। हर एग्जामिनेशन रूम में दो इनविजिलेटर तैनात हों। स्टाफ कम हो, तो एक कमरे में एक इनविजिलेटर इस शर्त में रखा जाए कि वो तीन कमरों को देखे। हर कमरे में कम से कम 30 मिनट उसे रहना होगा। आंसरशीट चेक करने और अंकों को ऑनलाइन अपलोड करने की प्रक्रिया 4 दिन में पूरी कर दी जाए। हर क्वेश्चन में दिए गए अंक आंसरशीट के पहले पेज में दिए जाएं।