देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

अरबपति मुकेश अंबानी का चलेगा ‘सिक्का’, क्रिप्टो की दुनिया में रखा कदम

Listen to this article

नई दिल्ली, 19 जनवरी। अरबपति और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने क्रिप्टो की दुनिया में कदम रख दिया है. जेपीएल ने पॉलीगॉन ब्लॉकचेन नेटवर्क (Polygon blockchain network) पर जियोकॉइन (JioCoin) नामक नया रिवॉर्ड टोकन लॉन्च किया है. इसकी जानकारी जियो के स्वामित्व वाले वेब ब्राउजर जियोस्फीयर पर दी गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के स्वामित्व वाले वेब ब्राउजर JioSphere के यूजर्स ने JioCoin को जोड़ना शुरू कर दिया है. इसे क्रिप्टो टोकन को Ethereum Layer 2 के शीर्ष पर बनाया गया है. वर्तमान में पॉलीगॉन एक क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध है.

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही क्रिप्टो टोकन के संभावित उपयोग और उसकी कार्यक्षमता के बारे में जानकारी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Android और iOS डिवाइस दोनों पर JioSphere के कई यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन पर JioCoin को नोटिस करना शुरू कर दिया है.

ऐसे कमा सकते हैं रिवॉर्ड टोकन
FAQ सेक्शन में रिलायंस ने बताया है, “JioCoins ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन हैं जिन्हें भारतीय यूजर अपने मोबाइल नंबरों का उपयोग करके जेपीएल द्वारा तय किए गए विभिन्न मोबाइल या इंटरनेट-आधारित ऐप से जुड़कर कमा सकते हैं. विभिन्न जियो ऐप से जुड़कर, यूजर Web3 टोकन कमा सकते हैं, जो उनके वॉलेट में जमा हो जाएंगे. सिक्के का मूल्य उपयोगकर्ता की सहभागिता पर निर्भर करेगा.

इससे पता चलता है कि MyJio, JioCinema और जियो के अन्य ऐप पर जल्द ही JioCoin उपलब्ध हो सकता है. वेब ब्राउजर JioSphere पर की गई जानकारी के अनुसार, यूजर वेब ब्राउजर पर इंटरनेट सर्फिंग करके मुफ्त में JioCoins कमा सकते हैं. इन कॉइन को Polygon Labs वॉलेट में जमा किया जा सकता है.

रिचार्ज में हो सकता है जियोकॉइन का इस्तेमाल
हालांकि, अभी तक जेपीएल ने जियोकॉइन के मूल्य या इसे कैसे ट्रेड किया जा सकता है, इस बारे में अधिक विवरण नहीं दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जियोकॉइन का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान और जियो द्वारा संचालित अन्य सेवाओं के लिए किया जा सकता है. आने वाले दिनों में रिलायंस जियोकॉइन के बारे में आधिकारिक घोषणा भी कर सकती है, साथ ही कंपनी इसके मूल्य और उपयोग का खुलासा करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button