उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

सनातन वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, सीएम पर लगाई आरोपों की झड़ी

Listen to this article

रामनगर, 19 जनवरी। उत्तराखंड निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. उधम सिंह नगर में सीएम धामी ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर सनातन धर्म को लेकर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस ने रामनगर में सीएम धामी के बयान पर पलटवार किया. करन माहरा ने कहा कि सीएम धामी सनातन धर्म की अवहेलना कर रहे हैं.

दरअसल, रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रामनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर ओपन प्रत्याशी भुवन पांडे (निर्दलीय) के समर्थन में जनसभा की. करन माहरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की बहुत अच्छी स्थिति है. क्योंकि लोग भाजपा के कुशासन से परेशान हैं. बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं. नौकरी में लगातार घोटाले हो रहे हैं. जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना रही है.

‘सीएम धामी लगातार सनातन धर्म की अवहेलना कर रहे हैं. सनातन धर्म कहता है सबका कल्याण हो. विश्व में शांति हो. लेकिन खनन के मामले, बेटियों के अपहरण के मामले, बेटियों के बलात्कार के मामले, नौकरियां, पेपर लीक भर्ती घोटाला में भाजपा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केदारनाथ में सोने की चोरी पर मुख्यमंत्री नहीं बोलते. कई अन्य नियम तोड़ने पर मुख्यमंत्री नहीं बोलते. गोवंश की बेकद्री पर मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोलते. आज मुख्यमंत्री केवल भाषण देते हैं और दूसरों पर आरोप लगाते हैं. एक उंगली कांग्रेस की तरफ करते हैं तो चार उंगलियां खुद उनकी तरफ होती है’.
करन माहरा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

वहीं रामनगर में चुनाव के तहत कांग्रेस के दो गुट के सवाल पर माहरा ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सब मिलकर आपस में प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रहे हैं. झगड़ा यहां नहीं, भाजपा में है.

गौर है कि रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने किसी भी प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह नहीं दिया है. माना जा रहा है कि रामनगर में हरीश रावत और रणजीत सिंह रावत के दो अलग-अलग गुट हैं. रणजीत सिंह रावत जहां भुवन पांडे का समर्थन करते हुए प्रचार कर रहे हैं. वहीं हरीश रावत पूर्व चैयरमेन मोहम्मद अकरम को समर्थन दे रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने किसी भी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह नहीं दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है.

कुंजवाल ने किया नैनीताल में प्रचार
वहीं नैनीताल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. नैनीताल नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल के समर्थन में गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनसंपर्क किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने कहा कि जनता का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है. इसलिए उनको निकाय चुनाव में भी सीएम धामी के प्रचार-प्रसार का सहारा लेना पड़ा. लेकिन नैनीताल की जनता काफी जागरूक है और अब वे भाजपा के धोखे में नही आने वाली है. वहीं कुंजवाल ने कहा कि भाजपा देश में जात-पात के नाम पर लोगों को बांट रही है. सामाजिक एकता खंडित कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button