
रुद्रपुर। उधमसिंहनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस की टीम एक लाख की घूस लेते रंगे हाथ रुद्रपुर मॉल की पार्किंग से दबोचा है। पता चला है कि आरोपी अधिकारी ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपए मांग रहा था। वहीं, विजिलेंस टीम के हाथ लगते ही अधिकारी ने काफी हंगामा काटा।
ठेकेदार ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस में दर्ज कराई थी। जिसमें ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उधम सिंह नगर के जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से कई उपकरणों के सप्लाई बिल पास करने के लिए उससे जिला पंचायत राज अधिकारी एक लाख की रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस टीम ने शिकायत का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। जिसमें रिश्वत मांगे जाने के सबूत मिले। https://sarthakpahal.com/
रमेश चंद्र त्रिपाठी रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने रुद्रपुर स्थित एक मॉल की पार्किंग में छापा मारकर जिला पंचायत राज अधिकारी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही अधिकारी ने मॉल के बाहर जबर्दस्त हंगामा काटा, टीम ने किसी तरह से उसे काबू किया और गाड़ी में बैठाकर अपने साथ हल्द्वानी ले गई। एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर रमेश चंद्र त्रिपाठी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।