
पौड़ी, 5 मार्च। पौड़ी के लोगों के लिए अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना और वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट पाना आसान होने वाला है. अब डुंगरी गांव, परसुंडाखाल में परिवहन विभाग का आटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक और आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनने जा रहा है. जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट पाने में आसानी होगी. इसको लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी. विभाग की ओर से कई स्थानों पर जमीन की खोज भी की गई थी लेकिन अलग-अलग समस्याओं के चलते कोई भी जगह फाइनल नहीं हो पाई. वहीं अब पौड़ी के पास ही स्थान का चयन कर इस जगह को फाइनल कर लिया गया है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ट्रैक
यह ट्रैक आधुनिक तकनीक से लैस होगा, जो ड्राइविंग कौशल का सटीक मूल्यांकन करेगा. इससे ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और कुशल हो पाएगी. इस ट्रैक पर ट्रैफिक सिग्नल मोड़, रिवर्स मोड आदि मौजूद रहेंगे, जहां आवेदकों को अपनी ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकेगा. इस सेंटर से वाहनों की सुरक्षा में सहयोग मिलेगा और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. इस केंद्र के खुलने से पहले के मुकाबले ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस प्रमाणपत्र प्राप्त करने में भी आसानी होगी.
1.24 हेक्टेयर भूमि जिला प्रशासन से पास
वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) पौड़ी, द्वारिका प्रसाद ने बताया कि परसुंडाखाल के ग्राम डुंगरी के समीप इस परियोजना के लिए 1.24 हेक्टेयर भूमि जिला प्रशासन से प्राप्त हो गई है. यह स्थल घोड़ीखाल-डूंगरी मोटर मार्ग पर 15 मीटर और पौड़ी-कोटद्वार हाईवे से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना से ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पूरी तरह ऑटोमेटेड होगा, जिससे ड्राइविंग कौशल का सटीक मूल्यांकन किया जा सकेगा. आटोमेटेड फिटनेस सेंटर से वाहनों की फिटनेस जांच तेजी से और पारदर्शी तरीके से हो सकेगी, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/