उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

‘नायक तो शिवाजी और महाराणा प्रताप थे, अकबर-औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकते’: सीएम योगी

Listen to this article

लखनऊ, 8 मार्च। योगी आदित्यनाथ ने इतिहास के महान योद्धाओं और शासकों के योगदान को सराहा. योगी ने महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे नायक बताया. उन्होंने कहा कि नायक तो महाराणा प्रताप हैं, और ये कि अकबर कभी नायक नहीं हो सकता है. उन्होंने आगे कहा कि नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, और ये कि औरंगजेब कभी नायक नहीं हो सकता.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “राष्ट्र नायकों के सम्मान के बिना वर्तमान पीढ़ी आगे नहीं बढ़ सकती है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि इतिहास में ऐसे नायक भी हुए हैं जिन्होंने कठिनाईयों का सामना करते हुए भी अपने आदर्शों और मूल्यों से समझौता नहीं किया. महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महान योद्धाओं ने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ अपने प्राणों की बाजी लगाई.

घास की रोटी खाकर भी अपनी स्वतंत्रता की रक्षा की
इतिहास की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे नायकों ने घास की रोटी खाकर भी अपनी स्वतंत्रता की रक्षा की. छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी अपने समय में औरंगजेब के जुल्मों के खिलाफ सफल संघर्ष किया. इसी प्रकार गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का भी योगदान सराहनीय है.

सीएम ने कहा, “महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में ही मेवाड़ राजवंश से चुने हुए वह सभी क्षेत्र जिन्हें कभी अकबर ने हड़पने की चेष्टा की थी उन्हें वापस लेकर अकबर को भी घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था और इसलिए हम कहते हैं नायक तो महाराणा थे अकबर नायक नहीं हो सकता, नायक छत्रपति शिवाजी महाराज हैं जिन्होंने औरंगजेब को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया, और मरने के लिए मजबूर कर दिया था इसलिए नायक छत्रपति शिवाजी महाराज है औरंगजेब नहीं हो सकता.

राष्ट्र नायकों के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान युवा पीढ़ी को राष्ट्र नायकों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इन राष्ट्र नायकों का सम्मान नहीं कर सकते, वे किसी न किसी मानसिक विकृति के शिकार हैं और उनके उपचार की आवश्यकता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना राष्ट्र नायकों के सम्मान के, कोई भी समाज या पीढ़ी सही दिशा में आगे नहीं बढ़ सकती.

गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे सीएम योगी
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे नायकों का स्थान भारतीय इतिहास में सर्वोच्च है. सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर में आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने “विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास और औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन राशि के संवितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम” में भी हिस्सा लिया. सीएम ने होली की भी अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

जब अकबर का सेनापति पूछता है, यह समझ में नहीं आ रहा है क्या किया जाना चाहिए? तो इसका सेनापति कहता है काटो दोनों ओर से, मरने वाले तो यह सब हिंदू ही है इसलिए इसकी चिंता मत करो जो भी कटता है उसको काटते जाओ, यह उनकी मानसिकता थी भारत के प्रति अकबर रहा हो या औरंगज़ेब।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button