
यमकेश्वर, 10 मार्च। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर ब्लाक के कोठार गांव में ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद कर जिलाधिकारी को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश जारी किये।
रैपिड सॉल्यूशन टीम करेगी समस्याओं का समाधान
इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीणों से बात की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आपके समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने समस्याएं रखी हैं उनका समाधान सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) को जनपद पौड़ी से शुरू किया जा रहा है। कहा कि त्वरित समाधान दल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन की तर्ज पर त्वरित समाधान दल का गठन किया गया है, जिससे आम जनमानस अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के वर्चुअल संवाद के दौरान कहा कि जो भी समस्याएं व शिकायत रहती है उनका त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर निस्तारण कर रहे हैं और इसका असर देखने को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जनता को योजनाओं के लाभ पहुंचाना है।
इन्हें मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वालों में वीरपाल सिंह (किसान पेंशन के लाभार्थी ग्राम-कोठार), नीलम देवी (ग्राम उत्थान अर्न्तगत टेलरिंग उद्यम, ग्राम-कोठार), पूनम देवी (ग्राम उत्थान अर्न्तगत कुकूट पालन, ग्राम-कोठार), रजनीश (हाइड्रोफोनिक खेती, ग्राम-मराल), कौशल्या देवी (फूलों की खेती, ग्राम-मराल), इन्द्रा देवी (फूलों की खेती, ग्राम-मराल), रुचि भट्ट (मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, ग्राम कोठार), नीलम कण्डवाल (प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, ग्राम कोठार), धनवीर पंवार(यूसीसी में पंजीकरण, ग्राम-तोली) को योजनाओं का लाभ दिया गया है।