देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

एसबीआई में 273 पदों पर नई भर्ती, MBA वालों को बिना परीक्षा सरकारी नौकरी

Listen to this article

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स सरकारी नौकरी, एफएलसी डायरेटर और एफएलसी काउंसलर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 21 मार्च और 26 मार्च तक आवेदक एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई (bank.sbi/web/careers/current-openings) कर सकते हैं। एसबीआई प्रोडक्ट मैनेजर की वैकेंसी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के अंतर्गत निकली है। एप्लेकिशन लिंक बैंक की वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है।

पद की डिटेल्स- किस पद के लिए बैंक ने कितनी वैकेंसी निकाली है? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स 4, एफएलसी काउंसलर्स 263, एलएलसी डायरेक्टर्स 6, कुल 273

योग्यता- एसबीआई मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए (MBA) होनी चाहिए। पीजीडीएम (PGDM)/पीजीपीएम (PGPM)/एमएमए (MMA) की डिग्री वाले भी फॉर्म भर सकते हैं।इसके अलावा रिटेल बैंकिंग में एग्जीक्यूटिव/सुपरवाइजर/मैनजेरियल रोल का 5 वर्ष काम का अनुभव होना भी जरूरी है। इसमें 2 साल का अनुभव प्रोडक्ट डेवलेपमेंट में होना चाहिए। फॉर्म लिंक- https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-2024-25-35/apply

एफएलसी काउंसलर और एफएलसी डायरेक्टर के पद बैंक रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं। इन पदों पर केवल बैंक से रिटायर्ड ऑफिसर ही आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल्स अभ्यर्थी इस लिंक की मदद से पढ़ सकते हैं।

मैनेजर रिटेल प्रोडक्ट्स डायरेक्ट रिक्रूटमेंट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 28 और अधिकतम उम्र 40 तक होनी चाहिए। वहीं इनका पे स्केल 85920-2680/ 5-99320-2980/ 2-105280) और बाकी एफएलसी दो के लिए 50 हजार रुपये महीना वेतन होगा। मिनिमम क्वॉलिफिकेशन और एक्सपीरियंस को देखते हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके आधार पर कैंडिडेट्स को चुना जाएगा। इन पदों पर किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही है।

बैंक रिटायर्ड ऑफिसर वाली एफएलसी वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 21 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। यानी दोनों भर्तियों में आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग है। जिसे देखते हुए उम्मीदवार फॉर्म अप्लाई करें। इस भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button