
कोटद्वार, 16 मार्च। कोटद्वार के बीरोंखाल में भालू ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग ने मौके पर दम तोड़ दिया। आए दिन जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबर पढ़ने और सुनने को मिल रही है।
घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। बलबीर सिंह(74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बलवीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि बलबीर सिंह ने बीच बचाव के लिए काफी चीख-पुकार की, लेकिन जब तक ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचते, तब तक बलवीर सिंह की सांसें थम चुकी थीं। जिस स्थान पर भालू के हमले में वृद्ध की मौत हुई, वहां से करीब एक किलोमीटर के फासले पर ही वन विभाग की चौकी है। घटना की जानकारी वन कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दी जा रही है।