
नई दिल्ली, 16 मार्च। एम्स में सरकारी नौकरी करने का मौका आ गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली में ग्रुप ए नॉन फैकल्टी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rrp.aiimsexams.ac.in पर जारी हो गया है। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 16 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
पद की डिटेल्स- एम्स दिल्ली ने किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
सीनियर बायोकेमिस्ट 2, सीनियर केमिस्ट 1, सीनियर टेक्निकल एडिटर 1, एजुकेशनल मीडिया जनरलिस्ट 1, बायोकेमिस्ट 4, केमिस्ट (बायोकेमिस्ट्री) 1, केमिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) 1, चाइल्ड फिजियोलॉजिस्ट 2, क्लनिकल फिजियोलॉजिस्ट 4, मेडिकल फिजिसिस्ट 7, मेडिसिन फिजिसिस्ट (न्यूक्लियर मेडिसिन) 3, वेलफेयर ऑफिसर 1, वेटरनिटी ऑफिसर 1।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एम.एससी/एम.ए/पोस्ट ग्रेजुएशन आदि की डिग्री संबंधित विषय में होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes. indiatimes.com/photo/ 119076210.cms
आयुसीमा- नॉन फैकल्टी की इस भर्ती में फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की ऊपरी उम्र पदानुसार तय की गई है। एज लिमिट 30, 35, 40 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
सैलरी- अभ्यर्थियों को पे-लेवल 10 और 11 के मुताबिक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क- फॉर्म अप्लाई करने के लिए अनारक्षित,ओबीसी अभ्यर्यियों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 2400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थी बिल्कुल निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एम्स नॉन फैकल्टी की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।