उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नर

रिखणीखाल में आभूषणों को चमकाने के नाम पर करोड़ों ठगने वाला बिहार से गिरफ्तार

Listen to this article

पौड़ी। श्रीनगर के लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले जयंती टेडर्स को श्रीनगर पुलिस ने तमिलनाडु से दबोच लिया, जबकि पौड़ी गढ़वाल के रिखडीखाल क्षेत्र में ग्रामीणों के आभूषणों को चमकाने के नाम पर ठगी करने वाले को पौड़ी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को बधाई दी है साथ ही लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहने को कहा है। दोनों ही ठगों पर पौड़ी पुलिस ने दस हजार व पांच हजार का इनाम रखा हुआ था।

दो साल से चल रहे थे फरार
श्रीनगर में कम दाम पर इन्ट्रोलिक्स, फर्नीचर सहित किचन का सामना बेच कर लोगों को लालच देकर करोड़ों का चूना लगाने वाले जयंती टेडर्स के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में 10 नवम्बर 2021 को धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। दो साल से फरार चल रहा आरोपी को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर श्रीनगर लाया जा रहा है।

एसएसआई संतोष पैथवाल और एसआई रणवीर रमोला के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु भेजा गया। जहां पर टीम ने आरोपी के गृह जिला थनजावुर में पहुंचकर तीन चार दिन तक संभावित ठिकाने की तलाश के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायालय पैराउरनई के मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां पर मजिस्ट्रेट के द्वारा विवेचना अधिकारी रणबीर रमोला को आरोपी की ट्रांजिट रिमांड स्वीकृति प्रदान कर दी। तमिलनाडु कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद अभियुक्तों उत्तराखंड लाया जा रहा है।

श्रीनगर में जयंती ट्रेडर्स नाम से संचालित दुकान के जरिए व्यापारी सस्ते सामान बेचने के चक्कर में लोगों को लालच में आ गये। व्यापारी द्वारा वर्ष-2021 में धनतेरस से पूर्व श्रीनगर में अपने किसी परिचित के माध्यम से व्यवसाय करने के उद्देश्य से यहां श्रीनगर आया था। उसके द्वारा श्रीनगर बाजार पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल आदि क्षेत्रों में दीपावली पर्व के धनतेरस पर स्थानीय व्यक्तियों को सस्ते सामानों का प्रलोभन देकर एडवान्स बुकिंग लेकर धनतेरस के दिन स्थानीय एवं आसपास के अन्य क्षेत्र के व्यक्तियों से करोडों रूपये हड़प कर फरार हो गया।

उत्तराखंड के कई गांवों में कर चुके हैं ठगी
करोड़ों ठगने वाला अरुण चलैल्या तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी गृह जनपद तमिलनाडु से हुई है। आरोपी जयंती ट्रेडर्स के मालिक अरुण राज चलैल्या के साथ पुलिस ने उसके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों पर पहले भी ऐसी ही ठगी कर चुका है। चलैल्या पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button