
कोटद्वार, 20 मार्च। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने मॉडल की सीढ़ियों को तोड़कर उन्हें सुविधाजनक बनाने और बुकिंग ऑफिस को जल्द नए भवन में शिफ्ट कर सर्कुलेटिंग एरिया को विकसित करने के निर्देश दिए।
डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
डीआरएम राजकुमार बृहस्पतिवार अपराह्न मंडलीय अधिकारियों के साथ कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक आशीष बिष्ट के साथ रेलवे यार्ड, प्लेटफाॅर्म का मुआयना किया और निर्माणाधीन भवन को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही भूतल पर नवनिर्मित भवन में बुकिंग ऑफिस कार्यालय को शिफ्ट करने और इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया (बाहरी क्षेत्र) को विकसित करने के भी निर्देश दिए।
स्टेशन के बाहर पुराने पेड़ों को भी काटा जायेगा
डीआरएम ने प्लेटफार्म और रेलवे स्टेशन भवन के बीच बनी पुराने जमाने की सीढ़ियों के स्थान पर सुविधाजनक सीढि़यां बनाने के लिए कहा। साथ ही सीढ़ियों से सटे दो विशाल एवं दशकों पुराने पापड़ी के पेड़ों को कटवाने, बाहरी हिस्से में खड़े विशाल पेड़ों को कटवाकर सर्कुलेटिंग एरिया को नए सिरे से हरा-भरा, आकर्षक और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। डीआरएम को बताया गया कि पेड़ों के कटान के लिए वन विभाग को पत्र काफी पहले भेजा जा चुका है। अभी तक कटान की अनुमति नहीं मिली है। इस दौरान रेलवे के सीनियर डीईएन-4, सीनियर डीईई आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।https://sarthakpahal.com/