उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रक्रिया शुरू, तबादलों की सूची वेबसाइट पर होगी जारी

Listen to this article

देहरादून, 22 मार्च। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादले को लेकर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. विभाग के स्तर पर अनिवार्य तबादलों में शामिल शिक्षकों की सूची पर फिलहाल काम किया जा रहा है, जिसे जल्द ही विभागीय वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा. उधर शिक्षकों के स्तर पर इसके लिए आवेदन और विकल्प देने होंगे. राज्य में 15 अप्रैल को अनिर्वाय तबादले के दायरे में आने वाले शिक्षकों की सूची जारी होगी.

तबादलों की सूची विभाग की वेबसाइट पर होगी जारी
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर जरूरी प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार होगी जो अनिवार्यता तबादलों के दायरे में आ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने फिलहाल तबादला कार्यक्रम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल कुमार सती ने इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी की है. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि तबादले को लेकर शिक्षकों की सूची विभागीय वेबसाइट पर www.schooleducation.uk.gov.in जारी की जाएगी.

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पारदर्शी तबादले हमेशा एक बड़ी चुनौती रहे हैं और तबादला नीति के अंतर्गत शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया कई बार विवादों में भी रही है. शायद यही कारण है कि ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के प्रयास हुए हैं. साथ ही तबादले को लेकर कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी दिशा निर्देश भी शिक्षकों को दिए गए हैं.

अनिवार्य तबादले का मतलब उन शिक्षकों के स्थानांतरण से है. जिन्होंने सुगम या दुर्गम स्थल पर अपना नियत सेवाकाल पूरा कर लिया है और जिन्हें अब तबादला नीति के तहत स्थानांतरित किया जाना है. तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची 15 अप्रैल को जारी की जाएगी. जबकि शिक्षकों को 20 अप्रैल तक अपने आवेदन और स्थानांतरण विकल्प मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुहैया कराने होंगे.

शिक्षा विभाग द्वारा न केवल अनिवार्य स्थानांतरण वाले शिक्षकों की सूची जारी की जाएगी, बल्कि खाली पदों का विवरण भी दिया जाएगा. इसी के आधार पर शिक्षक स्थानांतरण को लेकर अपने विकल्प प्राथमिकता के आधार पर दे सकेंगे. हर शिक्षक को 10 विकल्प देने का अधिकार होगा. हालांकि इस दौरान शिक्षक अपने स्तर पर भी रिक्त पदों की जानकारी जुटा सकते हैं और उसे विकल्प के रूप में दे सकते हैं.

शिक्षकों को यह भी स्पष्ट किया गया है कि वह अपने स्तर पर खाली पदों की जानकारी और इसकी पुष्टि भी कर लें, 20 अप्रैल तक मुख्य शिक्षा अधिकारी तक आवेदन पहुंचने होंगे. जबकि 10 दिन बाद यानी 30 अप्रैल तक यह आवेदन निदेशालय तक मुहैया कराने होंगे. हालांकि शिक्षकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य के माध्यम से यह आवेदन आगे बढ़ाने हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button