
नैनीताल, 26 मार्च। उत्तराखंड के नैनीताल स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज के कैंची धाम आने वाले पर्यटकों को अब शटल सेवा के माध्यम से आना होगा. दिन प्रतिदिन बाबा के धाम पर बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ और लगातार लग रहे जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भक्तों और यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्र में शटल सेवा शुरू करने का फैसला किया है.
श्रद्धालुओं के दबाव को कम करने के लिए की गयी है व्यवस्था : रिद्धिम अग्रवाल
जानकारी देते हुए आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया, कैंची धाम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव को कम करने और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, उसको देखते हुए बीते दिनों क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पुलिस ने सभी पर्यटक भक्तों के वाहनों की सुगम यातायात व्यवस्था हेतु कैंची दर्शन के लिए आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण कर लिया है. साथ ही धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटकों के लिए 26 मार्च से शटल सेवा लागू की है. जिसके लिए शटल सेवा प्लान तैयार किया गया है. https://sarthakpahal.com/
कैंची धाम पर्यटकों के पार्किंग स्थल
इसके तहत भीमताल मार्ग से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले सभी पर्यटक वाहन इंडस्ट्रीयल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची धाम दर्शन के लिए आएंगे. जबकि ज्योलिकोट भवाली मार्ग का उपयोग कर कैंची धाम के लिए आने वाले सभी पर्यटक अपने वाहन भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैंची बाईपास में 1.5 किमी तक पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जाएंगे.
ये भारी वाहनों का रहेगा प्रतिबंध
आईजी कुमाऊं ने बताया कि शटल व्यवस्था सामान्य दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, जबकि वीकेंड और त्योहार सीजन के दौरान सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी. वीकेंड और त्योहारी सीजन के दौरान भी भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. वहीं पहाड़ को जाने वाले अन्य सभी शेष वाहन सामान्यतः मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य के लिए जाएंगे. www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/