उत्तरप्रदेशदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

सलमान खान के राम मंदिर प्रिंटेड घड़ी पहनने पर भड़के मौलाना, बोले, ‘मुसलमानों के लिए पाप-हराम…’

Listen to this article

बरेली, 28 मार्च। सलमान खान के राम मंदिर प्रिंटेड घड़ी पर पहनने पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी भड़क उठे। बोले ये मुसलमानों के लिए पाप और हराम है। बता दें कि सलमान खान-रश्मिका की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सलमान ने एक घड़ी पहनी है, जिसका केसरी पट्टा है और घड़ी में राम मंदिर बना है.

सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है, वो लिमिटेड एडिशन की घड़ी है. घड़ी में अयोध्‍या का रामलला मंदिर और हनुमान गढ़ी के बजरंग बली भी बैठे दिख रहे हैं. सलमान को यह घड़ी उनकी मां सुशीला चरक यानी सलमा खान ने गिफ्ट की है. इस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. लोगों के साथ-साथ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबद्दीन ने भी आपत्ति जताई है
सलमान खान ने अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद पर सिनेमाघरों में मिलते हैं.” अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे पाप और हराम बताया है.

क्या बोले मौलाना?
वीडियो जारी कर रजवी ने बताया कि मैं शरिया के दृष्टिकोण से इस मामले को स्पष्ट करना चाहता हूं. सबसे पहले और सबसे अहम बात यह है कि सलमान खान एक मशहूर मुसलमान हैं और हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय की वजह से जाने जाते हैं. लाखों की तादाद में उनके चाहने वाले हैं. राम मंदिर के प्रचार के लिए एक प्रिंटेड घड़ी बनाई गई है. सलमान खान ने प्रचार के लिए उस प्रिंटेड घड़ी को पहन रखा है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वह सबसे पहले मुसलमान हैं.

रजवी ने यह भी कहा कि इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की इजाजत नहीं देता है. अगर कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली प्रिंटेड घड़ी पहनकर—तो शरिया के मुताबिक, वह गुनाह कर रहा है और उसे पाप माना जाता है. यह कार्य हराम है और उसे इससे बचना चाहिए. मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वह अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें.”

घड़ी की कीमत 35 लाख, मां और बहन ने तोहफे में दी
सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि राम मंदिर एडिशन की ये खास वॉच उन्हें मां और बहन ने तोहफे में दी है। इस घड़ी में अयोध्या राम मंदिर के साथ भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीर है। जैकब एंड को. ब्रांड की इस स्पेशल वॉच की कीमत 34-35 लाख रुपए है। दुनियाभर में इस तरह की महज 49 वॉच ही उपलब्ध हैं। सलमान खान के अलावा अभिषेक बच्चन को भी इसे पहने हुए देखा जा चुका है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

30 मार्च को रिलीज हो रही है सलमान खान की फिल्म
सलमान खान की फिल्म सिंकदर सिनेमाघरों में ईद पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. उनकी जैकब एंड कंपनी एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज़ गोल्ड एडिशन घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सलमान खान ने रमजान के महीने में ये घड़ी पहनी तो उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं. इस धड़ी में भगवान राम, हनुमान और कई हिंदू देवताओं की तस्वीरें हैं. डायल पर एक सुंदर ‘जय श्री राम’ शिलालेख भी है जो इसे बेहद खूबसूरत बनाता है. फैंस ने सलमान के पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button