
जबलपुर, 11 अप्रैल। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अजीब घटना सामने आई है. बकरे की बलि देने जा रहे परिवार की एसयूवी एक पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हैरानी की बात यह है कि वाहन में सवार बकरा इस हादसे में बच गया, जिसे परिवार पूजन के बाद बलि देने के लिए ले जा रहा था.
स्थानीय चरगवां थाने की पुलिस ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर चरगवां-जबलपुर रोड पर शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ. वाहन में पटेल परिवार के 6 सदस्य सवार थे, जो नरसिंहपुर के दादा दरबार में बकरा और मुर्गा को प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाने के बाद जबलपुर लौट रहे थे. घर पर आकर यह परिवार चिकन और मटन पकाकर कार्यक्रम करने वाला था.
शुरुआती जांच के अनुसार, ड्राइवर ने तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद एसयूवी रेलिंग तोड़कर नदी की सूखी तलहटी में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही चरगवां पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जो घटनास्थल से मात्र 5-7 किलोमीटर दूर है. स्थानीय ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था.
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के मलबे से घायलों को निकाला और शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवारों को सूचना दे दी गई है.
हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य सवार, जितेंद्र पटेल (36) और मनोज प्रताप (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.”
पुलिस ने बताया कि कार में एक मुर्गा और एक बकरी भी थी, जिन्हें परिवार पूजा के बाद बलि के लिए ले जा रहा था. हादसे में मुर्गे की मौत हो गई, जबकि बकरे का कान कट गया, लेकिन वह बच गया. मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घायलों के बयानों का इंतजार कर रही है, क्योंकि दोनों घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है.