
नई दिल्ली, 11 अप्रैल। भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम कथित तौर पर अपने जीवन में उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही हैं. मैरी कॉम अपने पति के. ओनलर से तलाक ले रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जोड़ा तलाक की ओर बढ़ रहा है और कुछ समय से अलग-अलग रह रहा है.
पति की मणिपुर चुनावों में हार मुख्य कारण
मणिपुर चुनावों में ओनलर की हार के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जहां उन्होंने चुनाव प्रचार में लगभग 2-3 करोड़ खर्च किए. लेकिन चुनाव में हार का उनके रिश्ते पर बहुत बुरा असर पड़ा और दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. रिपोर्ट के अनुसार, मैरी अपने फरीदाबाद वाले घर में चली गई हैं और उनके साथ उनके चार बच्चे हैं, जबकि उनके पति दिल्ली में रह रहे हैं.
दोनों अलग-अलग रह रहे हैं
दंपति के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘मैरी अपने (चार) बच्चों के साथ फरीदाबाद चली गई हैं, जबकि ओनलर अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं. चुनावों के बाद उनके बीच मतभेद बढ़ गए. मैरी कथित तौर पर अभियान के दौरान हुए वित्तीय नुकसान (लगभग 2-3 करोड़ रुपये) से नाखुश थीं. जिसे उनके पति चुनाव के दौरान गंवा बैठे’.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, ओनलर चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन मैरी ने उनसे ऐसा करने का अनुरोध किया और उन्होंने ऐसा किया. हालांकि, हार के बाद दोनों के बीच चीजें खराब हो गईं और दोनों के बीच मतभेद गंभीर हो गए.
मैरी की वजह से है चुनाव लड़ा था उनक पति ने
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘यह मैरी का विचार था. वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे और उन्होंने उन्हें चेतावनी दी थी कि उस समय मणिपुर का राजनीतिक परिदृश्य अस्थिर था. हार के बाद, चीजें खराब हो गईं. उनकी हमेशा की तरह वैवाहिक असहमति गंभीर हो गई और मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद के अपने घर में रहने लगीं’.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
छह बार की विश्व चैंपियन हैं मुक्केबाज मैरी काम
छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ने 2005 में ओनलर से शादी की थी. दो साल बाद, उनके जुड़वां बेटे हुए और 2013 में एक और बेटा पैदा हुआ. दंपति ने 2018 में एक बेटी को गोद लिया था. उनके 4 बच्चे हैं.