BHU में जूनियर क्लर्क की वैकेंसी, 22 अप्रैल है लास्ट डेट, फटाफट करें आवेदन

सार्थकपहल.काम। सरकारी नौकरी की नई अपडेट आ गई है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने नॉन-टीचिंग जूनियर क्लर्क के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 22 अप्रैल बीएचयू जूनियर क्लर्क पदों में आवेदन कर सकते हैं। लास्ट डेट निकलने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म लिंक काम नहीं करेगा। ऐसे में फटाफट आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
डिटेल्स- बीएचयू की यह वैकेंसी विज्ञापन संख्या (07/2024-25) के तहत जारी की गई है। किस कैटेगिरी में कितनी वैकेंसी निकली हैं? इसकी डिटेल्स कैटेगिरी वाइज आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
अनारक्षित 80, ईडब्ल्यूएस 20, एससी 28, एसटी 13, ओबीसी 50, पीडब्यूबीडी 8, कुल 199.
योग्यता- बीएचयू जूनियर क्लर्क की नौकरी के लिए उम्मीदवारों का सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही कम से कम 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग की होनी चाहिए। कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के लिए 30 शब्द प्रति मिनट इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी अन्य डिटेल्स अभ्यर्थियों द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से भी चेक की जा सकती हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120162215.cms
आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में छूट मिलेगी।
सैलरी- लेवल-2 के मुताबिक 19,900-63,200/- रुपये तक प्रति माह वेतन होगा।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/