उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पवनदीप की हालत में हो रहा है सुधार, कम से कम 6 हफ्ते लग सकते हैं ठीक होने में

Listen to this article

नई दिल्ली, 13 मई। टीवी के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता रहे पवनदीप राजन की हालत में सुधार हो रहा है। उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 5 मई को देर रात बड़े हादसे का शिकार होने के बाद अब पवनदीप बेहतर हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो शेयर कर फैंस को अपना हाल बताया है. इस वीडियो में पवनदीप को एक बार फिर अपनी सुरीली आवाज में गाते देखा जा सकता है.

पवनदीप हुए बेहतर, गाया गाना
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो में पवनदीप राजन, अस्पताल के कपड़ों में अपने बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं. पवनदीप के हाथ में मूवमेंट मशीन लगी हुई है और उन्होंने चादर ओढ़ी हुई है. इस वीडियो में स्क्रीन को देखकर पवनदीप, स्वरकोकिला रहीं लता मंगेशकर का फेमस गाना ‘मेरा साया साथ होगा’ गा रहे हैं. गाने का म्यूजिक कैरीओके (Karaoke) पर चल रहा है. सिंगर को एक बार फिर सुर लगाते देख उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है.

उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हैं लोग
वीडियो को शेयर करते हुए पवनदीप राजन ने कैप्शन में हाथ जोड़ने वाले और हार्ट इमोजी शेयर की. तो वहीं उनके फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अस्पताल का स्टाफ लकी है. उन्हें आपके म्यूजिक को सुनने का मौका मिला.’ दूसरे ने लिखा, ‘रुला दिया रॉकस्टार… आगे कोई शब्द लिखने की स्थिती मेरी बची नहीं.’ एक और ने लिखा, ‘दिल खुश हो गया है ये देखकर कि आप ठीक हो गए हो और वो कर रहे हो, जो करना आपको पसंद है.’

कई हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे पवनदीप
बातचीत में पवनदीप राजन से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘उन्हें तीन दिन पहले आईसीयू से नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया गया था. वो लैन के मुताबिक सुधार कर रहे हैं. पहले वो उठ नहीं पा रहे थे. डॉक्टर्स ने उन्हें उठाकर बैठाया और दोपहर में उनकी खड़े होने में भी मदद की. उनकी फिजियोथेरेपी चल रही है. लेकिन वो अगले 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे. अगले 7 से 8 दिन में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

5 मई को मुरादाबाद से दिल्ली आते समय हुआ था एक्सीडेंट
बहुत से यूजर्स ने पवनदीप राजन के जल्द ठीक होने की दुआ की है. तो वहीं कुछ का कहना है कि सिंगर को फिर से गाते देख उन्हें सुकून मिला है. बता दें कि 5 मई की रात पवनदीप राजन, उनके परिवार और फैंस के लिए काफी मुश्किल थी. वो मुरादाबाद से दिल्ली आने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट जा रहे थे. रोड पर उनका एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उन्हें भारी चोट आई. सिंगर को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी 6 सर्जरी हुई. इसके बाद अगले दिन उनकी 3 और सर्जरी हुई थीं, जो तकरीबन 8 घंटे तक चली. बाद में पवनदीप को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. अब उनकी हालत में काफी सुधार आ चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button