15 जून को होने वाली NEET PG परीक्षा स्थगित, नई तिथि का जल्द होगा ऐलान

नई दिल्ली, 2 मई। मेडिकल क्षेत्र के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली NEET PG 2025 परीक्षा अब निर्धारित तिथि पर नहीं होगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने सोमवार को आधिकारिक रूप से परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है. यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद आया, जिसमें परीक्षा को एक ही पाली (शिफ्ट) में आयोजित करने का आदेश दिया गया था.
एनबीई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अदालत ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, सुरक्षित केंद्रों और उचित बुनियादी ढांचे के साथ आयोजित हो. पहले यह परीक्षा 15 जून 2025 को दो पालियों में आयोजित होने वाली थी.
एक ही शिफ्ट में होगी NEET PG परीक्षा
एनबीई ने स्पष्ट किया है कि अब NEET PG परीक्षा को एक ही शिफ्ट में कराने के लिए नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी. परीक्षा के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों और बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की जा रही है.
इससे पहले, कई उम्मीदवारों और डॉक्टरों ने NEET PG परीक्षा की तिथि और फार्मेट को लेकर स्पष्टता की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका (WP 456/2025) में भी यह मुद्दा उठाया गया था कि दो शिफ्टों में परीक्षा होने से रैंकिंग और निष्पक्षता पर असर पड़ सकता है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/