देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
एनसीसी वालों के लिए इंडियन एयरफोर्स में निकली नई भर्ती, 2 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली, 2 जून। भारतीय वायुसेना ने NCC कैडेट के लिए खासतौर से नई भर्ती के फॉर्म निकाले हैं। जी हां…AFCAT 02/2025 बैच में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए 2 जून से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती के जरिए एनसीसी कर चुके अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ब्रांच में सरकारी नौकरी पा सकेंगे। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल की वैकेंसी भी हैं। जिसमें उम्मीदवार लास्ट डेट 1 जुलाई 2025 तक इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर afcat.cdac.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
पद की डिटेल्स- भारतीय वायुसेना की नई भर्ती एफकैट, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल और एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए हैं। पदों के लिए रिक्तियों की संख्या अलग-अलग तय की गई है। आप नीचे टेबल से भर्ती के नोटिफिकेशन के साथ वैकेंसी की डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं। https://sarthakpahal.com/
एफकैट 02/2025 284 https://navbharattimes. indiatimes.com/photo/ 121567693.cms
योग्यता- एफकैट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए ब्रांच वाइज अलग-अलग योग्यता तय की गई है। एफकैट एंट्री फ्लाइंग के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री बी.ई/बीटेक डिग्री 10+2 लेवल फिजिक्स/मैथ विषयों के साथ होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल के लिए 4 साल की ग्रेजुएशन/इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉ जी में पीजी डिग्री 12वीं में मैथ, फिजिक्स में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होने चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल के लिए बैचलर डिग्री/बी.कॉम न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए उम्मीदवारों के पास एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन C सर्टिफिकेट और फ्लाइंग ब्रांच के लिए अन्य योग्यता भी होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी डिटेल में भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती के अलावा जून की टॉप 10 जॉब लिस्ट देखकर भी नई भर्तियों के फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे।
एज लिमिट- एफकैट फ्लाइंग बैच का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की एज लिमिट 20-24 वर्ष होनी चाहिए। ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन टेक्निकल के लिए 20-26 वर्ष की आयुसीमा तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी- फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर लेवल 10 के मुताबिक 56100-177500 रुपये तक प्रति माह वेतन उम्मीदवारों को सैलरी मिलेगी। ट्रेनिंग के दौरान 56100/- रुपये मंथली सैलरी होगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल, फाइनल मेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जैसे चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- एफकैट एंट्री में फॉर्म भरने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए कोई फीस नहीं है।
भारतीय वायुसेना की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप एफकैट सीडैक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन एयरफोर्स में निकली ग्रुप सी भर्ती का फॉर्म भी भर सकते हैं।