
स्पोर्ट्स डेस्क, 3 जून। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी। विपरीत परिस्थितियों में विराट कोहली की संघर्षपूर्ण पारी के बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (38 रन पर 2 विकेट) और क्रुणाल पांड्या (17 रन पर 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स को रनों से हराकर पहली बार आईपीएल-2025 का खिताब जीता।
आरसीबी की टीम पिछले 18 साल से खिताब के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी में उसने खिताब जीतकर आईपीएल को नया चैंपियन बना दिया। इससे पहले अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 9 विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। एक समय आरसीबी 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आखिरी तीन ओवरों में पंजाब ने वापसी की और उसे इस स्कोर तक जाने नहीं दिया।
आई.पी.एल. में अब तक खिताब से वंचित आर.सी.बी. के बल्लेबाज फाइनल में अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। 4 बार फाइनल हार चुकी आर.सी.बी. के लिए विराट कोहली भी 35 गेंद में 122.85 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर आऊट हो गए। मैदान पर ‘कोहली-कोहली’ और ‘आरसीबी आरसीबी’ के शोर के बीच विराट पहले की तरह पारी के सूत्रधार की भूमिका नहीं निभा सके। कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके लगाए। पावरप्ले में आर.सी.बी. का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था लेकिन छठे से 11वें ओवर के बीच सिर्फ 42 रन बने।
शशांक सिंह ने लड़ी अंत तक लड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने तेज शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद हेजलवुड ने प्रियांश आर्य (24) को आउट कर पहला झटका दिया। 79 के स्कोर पर प्रभसिमरन आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र एक रन बनाकर आउट हुए। पंजाब किंग्स के लिए जोश इंगलिस के बाद शशांक सिंह ने अंत कमाल की लड़ाई लड़ी। शशांक सिंह ने 30 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। इस दौरान तीन चौके और 6 छक्के लगाए। उन्होंने अंत तक पंजाब किंग्स की उम्मीद को जिंदा रखा।
ये हैं इस सीजन के टॉप-5 स्कोरर
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो पहला नाम साई सुदर्शन का आता है. जिन्होंने 15 मैच में 759 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 16 मैच में 717 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 फिफ्टी लगाई. तीसरे नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली ने 15 मैच में 657, चौथे नंबर पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 15 मैच में 650 और पांचवें नंबर पर लखनऊ के मिचेल मार्श ने 13 ही मैच में 627 रन बना दिए. इसमें एक शतक और 6 अर्धशतक आए.
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले 5 गेंदबाज…
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा रहे. जिन्होंने 15 मैच में कुल 25 विकेट चटकाए. वहीं, दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स के नूर अहमद रहे. नूर ने 14 ही मैच में 24 विकेट चटकाए और दो बार इस सीजन में एक ही मैच में 4 विकेट झटके. तीसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड रहे जिन्होंने 12 मैच में 22 विकेट झटके. वहीं चौथे नंबर पर मुंबई के ट्रेंट बोल्ट रहे जिन्होंने 16 मैच में 22 विकेट झटके. इस लिस्ट में पाचवें पायदान पर पंजाब किंग्स के अर्शदीप रहे जिन्होंने 17 मैच में 21 विकेट झटके.
साई सुदर्शन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस सीजन सबसे ज्यादा रन गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन के बल्ले से निकले हैं. साई सुदर्शन ने इस सीजन 15 मुकाबले में 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. 21 छक्के और 88 चौके भी साई सुदर्शन ने लगाए हैं. बता दें की साई सुदर्शन को उनके इस फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.