पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी, निशंक और त्रिवेंद्र रावत से मिले बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती

देहरादून, 3 जून। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने बीते सोमवार को सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की थी तथा विधान सभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भी मिले थे।
इसी क्रम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने आज मंगलवार को भाजपा के दिग्गज नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पौखरियाल निशंक एवं सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मिले संगठन मंत्री अजेय कुमार तथा दायित्व धारी एवं केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले कर्नल कोठियाल से मिले। श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओंं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सभी दिग्गज नेताओं को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं अंगवस्त्र भेंट किया। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक साढे पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल तथा साढे सात लाख श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन कर लिए है। तेरह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दोनों धामों में दर्शन किये है। यात्रा सरल सुगम गति से चल रही है।