
पौड़ी, 3 जून। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के दमदेवल रेंज में गुलदार का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। एकेश्वर ब्लॉक के सिरौली गांव निवासी 55 साल पूरण सिंह सोमवार को शाम किर्खू बाजार से घर लौटते वक्त गुलदार ने शिकार बना लिया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सुबह जो दृश्य सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
क्षतविक्षत मिला शव, सिर और धड़ थे अलग-अलग
पूरण सिंह का शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, सिर धड़ से अलग था। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव में मातम पसरा है और लोगों में भय व आक्रोश व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र इष्टवाल ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी गुलदार की गतिविधियों को लेकर वन विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही का नतीजा एक और जान जाने के रूप में सामने आया है।
जंगल में घात लगाकर किया हमला, गांव में मातम
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का यह हमला आकस्मिक नहीं है। बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी देखी जा रही है। खेतों और पगडंडियों पर कई बार इसके पदचिह्न मिले, लेकिन वन विभाग ने स्थिति की गंभीरता को नजरअंदाज किया। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग हरकत में आया। गढ़वाल के डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। गश्त बढ़ा दी गई है। गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक को रिपोर्ट भेज दी गई है। अनुमति मिलते ही शूटर तैनात कर गुलदार को मार दिया जाएगा।