भारतीय रिजर्व बैंक में निकली ग्रेड बी ऑफिसर की भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

आरबीआई ने ऑफिसर ग्रेड बी के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस पोस्ट के लिए रोजगार समाचार पत्र में संक्षिप्त भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें ऑनलाइन 10 सितंबर से आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर आवेदन शुरू होंगे। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी इसमें अंतिम तिथि 30 सितंबर शाम 6 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे।
आरबीआई के इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेड ऑफिसर के कुल 120 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन अलग-अलग विभागों में की जाएगी। इसमें जनरल, DISM, DEPR डिपार्टमेंट शामिल हैं। अगर आप भारत की प्रतिष्ठित बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है।
पद का नाम ऑफिसर ग्रेड ‘बी’, वैकेंसी 120
आवेदन शुरू होने की तारीख 10 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
फेज 1 ऑनलाइन एग्जामिनेशन 18-19 सितंबर 2025
फेज 2 ऑनलाइन एग्जामिनेशन 6-7 दिसंबर 2025
ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in
आवेदन का लिंक https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/apply.aspx
भर्ती का नोटिफिकेशन (रोजगार समाचार पत्र) https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123759438.cms
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के लिए योग्यता
ऑफिसर ग्रेड बी जनरल पोस्ट पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए। या किसी भी विषय से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री इकोनॉमिक्स/ फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री/PGDM /MBA की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी DISM के लिए स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।
आयुसीमा- शैक्षिक योग्यता के साथ इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपकी आयुसीमा भी बेहद मायने रखती है। आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी पद पर सरकारी नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह संभावित एज लिमिट है। इसकी पूरी डिटेल्स भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों की मदद से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
यहां अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
अब पंजीकरण संख्या के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
फोटो और हस्ताक्षर गाइडलाइन के अनुसार अपलोड करें।
अपना दाएं हाथ के अंगूठे की छाप, हाथ से लिखा डेक्लेरेशन आदि भी अपलोड करें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।