क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

265 की मौत, प्लेन में कुल 242 यात्री थे सवार; पीड़ितों को एक करोड़ मुआवजा देगा टाटा ग्रुप

Listen to this article
नई दिल्ली, 12 जून। प्लेन में दो पायलट समेत 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. एअर इंडिया के विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और अहमदाबाद में कुछ देर ठहरने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था. लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में प्लेन क्रैश हो गया.
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है. इसके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार था. इसके अलावा दो पायलट समेत 12 क्रू मेंबर्स विमान में सवार थे.
अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 265 लोगों की मौत, प्लेन में कुल 242 यात्री थे सवार
अहमदाबाद में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान की भीषण दुर्घटना के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं। पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने बताया, ‘हमें मिले संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं।’ बता दें कि, बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल के आवासीय क्वार्टरों में दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ घंटों बाद तक मृतकों की आधिकारिक संख्या की जानकारी नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शाम को पहले कहा कि जलते हुए ईंधन के कारण दुर्घटनाग्रस्त विमान के अंदर का तापमान इतना अधिक था कि किसी के बचने की कोई संभावना नहीं थी। अमित शाह ने कहा, ‘मृतकों की संख्या डीएनए जांच और पीड़ितों की पहचान के बाद अधिकारियों द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि एक यात्री बच गया।
हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का एलान
टाटा समूह ने हाल ही की दुखद घटना को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि इस हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा हादसे में घायल लोगों का पूरा इलाज टाटा समूह कराएगा और उन्हें हर जरूरी मदद और देखभाल उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, टाटा समूह ने यह भी कहा है कि वह बी. जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के निर्माण में भी सहायता देगा।
गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन… पत्नी और बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन
अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस दर्दनाक हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई. इसी विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत की पुष्टि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कर दी है. जानकारी के मुताबिक, विजय रूपाणी अपनी पत्नी अंजलि और बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे में विमान में सवार यात्रियों के साथ-साथ हॉस्टल में रह रहे डॉक्टर स्टूडेंट्स को भी नुकसान पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात पहुंच चुके हैं और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना से बीजेपी परिवार भी बेहद मर्माहत है.
मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकराई थी फ्लाइट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फ्लाइट ने उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही ऊंचाई खो दी और सबसे पहले बी.जे. मेडिकल कॉलेज की मेस बिल्डिंग से टकराई. इसके बाद विमान ने पास ही स्थित अतुल्यम हॉस्टल को भी चपेट में ले लिया, जहां सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स रहते थे. टक्कर के साथ ही इन इमारतों में आग लग गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहत कार्य में सेना, नगर निगम और मेडिकल टीमें मिलकर दिन-रात जुटी हुई हैं.
सैकड़ों फीट से गिरकर जिंदा बचा शख्स रमेश विश्वास कुमार
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने कहा है, पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिंदा बचे शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। विश्वास का अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button