
श्रीनगर, 24 जून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की आकस्मिक बैठक कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित की गई, जिसमें बायोटेक्नोलॉजी विषय को स्नातक स्तर पर शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने की।
बैठक में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलसचिव, विद्या परिषद के बाह्य सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय के अकादमिक ऑर्डिनेंसेज पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2025–26 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुल्क निर्धारण प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श हुआ। छात्रहित को प्राथमिकता देते हुए अधिकांश पूर्व निर्धारित शुल्कों को यथावत रखते हुए नए शुल्क ढांचे को भी स्वीकृति दी गई।
बैठक का सबसे अहम निर्णय बायोटेक्नोलॉजी विषय को स्नातक स्तर पर श्रीनगर परिसर में सत्र 2025-26 से आरंभ करने को लेकर लिया गया। विद्या परिषद द्वारा इस विषय को 30 सीटों के साथ स्वीकृति दी गई है। यह विषय एनईपी-2020 (राष्ट्रीय शिक्षा नीति) की प्रवधानों के अनुरूप विज्ञान और तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय का कुलगीत तैयार करने के उद्देश्य से भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. मोहन सिंह पंवार की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।