उत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पूर्व सैनिकों के गैर आश्रित परिजनों को भी जल्द मिलेंगी सरकारी मेडिकल सुविधाएं

Listen to this article

देहरादून, 25 जून। उत्तराखंड एक्स-सर्विसेज लीग ने पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के गैर आश्रित परिजनों के लिए देहरादून के प्रमुख अस्पतालों के साथ एमओयू साइन किया है. इससे पूर्व सैनिकों के गैर आश्रित परिजनों को भी सरकारी मेडिकल सुविधाएं मिल सकेंगी.

उत्तराखंड एक्स-सर्विसेज लीग (UESL) ने देहरादून के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों के साथ एमओयू साइन किए हैं. कुछ में प्रक्रिया गतिमान हैं, जिसके तहत ईसीएचएस लाभार्थियों के गैर आश्रित परिजन (Non Dependents) और सेवारत सशस्त्र बलों के कर्मियों के गैर आश्रित परिजन को सीजीएचएस/ईसीएचएस दरों पर ओपीडी एवं आईपीडी इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. जिन अस्पतालों के साथ यह समझौते किए गए हैं, उसका विवरण इस प्रकार है.
वेलमेड हॉस्पिटल, देहरादून
कनिष्क हॉस्पिटल, देहरादून
सुनंदा मेडिकल सेंटर, देहरादून
अरिहंत हॉस्पिटल, देहरादून
दृष्टि आई हॉस्पिटल, देहरादून

यह पहल उन सेवानिवृत्त सैनिकों और सेवारत जवानों के परिवारजनों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो औपचारिक ईसीएचएस कवरेज के बाहर हैं. प्रत्येक अस्पताल के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड अलग से साझा किए जा रहे हैं. हस्ताक्षरित एमओयू की प्रतियां सार्वजनिक प्रचार के लिए संबंधित संस्थाओं को प्रेषित की जा चुकी हैं.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

साथ ही, इस प्रक्रिया को उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी विस्तारित करने का कार्य प्रगति पर है. जिससे राज्यभर में अधिक से अधिक लाभार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकें.उत्तराखंड एक्स-सर्विसेज लीग ने इस महत्वपूर्ण पहल को अधिक से अधिक प्रचारित करने का अनुरोध किया है. इस पहल के बारे में अधिक जानकारी, पात्रता की शर्तें और अन्य अपडेट UESL मुख्यालय से मिल सकती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button