
नई दिल्ली, 29 जून। रेलवे में टेक्नीशियन की भर्ती के फॉर्म आ गए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 6238 पदों पर ग्रेड-I सिग्नल और टेक्निशियन ग्रेड-III की विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। अभ्यर्थी आरआरबी का आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट 28 जुलाई है। वहीं आवेदन शुल्क फॉर्म भरने के बाद 30 जुलाई तक भी भरा जा सकता है।
ग्रेड 3 में ज्यादा वैकेंसी
रेलवे ने टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 ओपन लाइन दो पदों के लिए लेटेस्ट भर्ती फॉर्म शुरू किए हैं। इसमें ज्यादा पोस्ट ग्रेड 3 के हैं। आप नीचे टेबल से दोनों की वैकेंसी डिटेल्स देख सकते हैं।
टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल 180, टेक्नीशियन ग्रेड 3 ओपन लाइन 6000, कुल 6180
योग्यता- उम्मीदवारों के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से निर्धारित शैक्षिक/तकनीकी योग्यताएं होनी चाहिए। कुछ योग्यताओं में कक्षा 10 पासिंग सर्टिफिकेट, NCVT/SCVT से आईटीआई सर्टिफिकेट, बैचलर्स सर्टिफिकेट (जैसे B.Sc) और अन्य प्रासंगिक योग्यताएं मांगी गई हैं। अभ्यर्थी विस्तृत पोस्ट वाइज योग्यता आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं। RRB ने कहा है कि जो उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक/तकनीकी योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वो इस वैकेंसी में अप्लाई ना करें।
इस नई भर्ती का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई, 2025 तक टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के लिए 18 से 33 वर्ष और टेक्नीशियन ग्रेड-III के लिए 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। सैलरी की बात करें तो टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल को प्रति माह 29,200/- और टेक्नीशियन ग्रेड III को 19,900 रुपये तक वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य तरह के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। इनके जुड़ने के बाद सैलरी और बढ़ जाएगी।
परीक्षा शुल्क- सभी उम्मीदवारों के लिए (आरक्षित श्रेणियों को छोड़कर) ₹500 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए ₹250 एप्लीकेशन फीस है। जो CBT में उपस्थित होंगे उनकी निर्धारित एप्लीकेशन फीस लौटा दी जाएगी। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से किया जा सकता है। बिना निर्धारित शुल्क के प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
रेलवे टेक्नीशियन फॉर्म भरने के दौरान अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं, बीएससी मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, वैलिड ईमेल आईडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मूल निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। आप आवेदन करने से पहले ये दस्तावेज जरूर तैयार रखें। इनके अलावा आपको अपनी कैटिगिरी के अलावा अन्य दस्तावेजों की भी जरूरड़ पड़ सकती है। इसके लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।