
नई दिल्ली, 29 जून। भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. दरअसल रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के डिपार्चर से आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है. दोपहर 2 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए चार्ट ट्रेन के रवानगी से एक दिन पहले रात 11 बजे तक तैयार किया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने कहा कि इसके लिए नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) प्रति मिनट डेढ़ लाख से अधिक टिकट बुकिंग की अनुमति देगा. जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे केवल ऑथेंटिक यूजर्स को ही IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति देगा.
जुलाई के अंत से तत्काल बुकिंग में होगा परिवर्तन
रेलवे ने बताया कि इसके अलावा जुलाई 2025 के अंत से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. ऑथेंटिक यूजर्स के डिजिलॉकर अकाउंट में उपलब्ध आधार या किसी अन्य वेरिफाई योग्य सरकारी आईडी का उपयोग करना होगा. रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए बोर्ड को निर्देश दिया कि इसे चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाए ताकि कोई व्यवधान न हो.
खत्म होगी अनिश्चितता
वर्तमान में रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है. इससे यात्रियों के मन में अनिश्चितता पैदा होती है. इस अनिश्चितता को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रस्थान से आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है. दोपहर दो बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, चार्ट पिछले दिन रात 11 बजे ही तैयार किया जाएगा.
वेटिंग लिस्ट को लेकर साफ होगी स्थिति
इससे वेटिंग लिस्ट की स्थिति के बारे में पहले से ही जानकारी मिल जाएगी. ऐसे में दूरदराज के इलाकों या बड़े शहरों के उपनगरों से लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को लाभ होगा. वेटिंग लिस्ट की पुष्टि न होने की स्थिति में उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी अधिक समय मिलेगा.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
यात्री आरक्षण प्रणाली अपग्रेडेशन
इस बीच रेल मंत्री ने यात्री आरक्षण प्रणाली के अपग्रेडेशन की समीक्षा की. पिछले कुछ महीनों से इस परियोजना को क्रिस द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है. नया एडवांस पीआरएस डिजाइन चुस्त, लचीला और मौजूदा लोड से दस गुना अधिक भार संभालने में सक्षम है. यह टिकट बुकिंग क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. नया पीआरएस प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की अनुमति देगा. यह वर्तमान पीआरएस में प्रति मिनट 32,000 टिकटों से लगभग पांच गुना अधिक होगा.